Projects

लक्ष्य पहल 

छोटे प्रयास, बड़े बदलाव 

गुड टच , बेड टच की 

के हमारे अभी तक 2 सेशन हो चुके हैं , जिसमें केवल हमारी ही टीम शामिल थी ।आप सभी से अनुरोध है की आप सभी अगर इस पहल में हमारा सहयोग करना चाहते हैं तो कृपया आगे आएं । 

★आप ऐसा अलग अलग स्थान हमें बता सकते हैं , जहां सेशन लिया जाएं ।

★आप स्वयं हमारे साथ चल कर सहभागिता भी कर सकते हैं ।

★हम कुछ नुक्कड़ नाटक और फ्लैशमॉब के जरिए भी पहल को बता सकते हैं तो उसके लिए टीम की आवश्यकता है तो उसमें भी आप सहभागिता कर सकते हैं । 

लक्ष्य संजीवनी अभियान  

गोविंदपुरा स्थित स्वर्ण जंयती पार्क में युवाओं के समुह ने वृक्षारोपण किया एवं उन्हें बड़े होने तक रखरखाव का संकल्प भी लिया। लक्ष्य एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के युवाओं ने हैल्पबॉक्स फाउण्डेशन के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। लक्ष्य सोसायटी के युवा टीम द्वारा प्रत्यैक रविवार को वंचित वर्ग के बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा भी लिया है। इसी कड़ी में अपनी एजुकेशन ड्राईव के बाद स्वर्ण जयंती पार्क में पौधारोपण किया तथा उन्हें पोसने का संकल्प भी लिया।  इस अवसर पर आशीष पटेल, श्रेया जैन, सोनाली पांडे, श्रष्ठी, अभिशेक पटेल, रोबीन, श्रृष्ठी कुमार, समर सोलंकी, नेहा परमार, प्रियंका ठाकुर, रिमशा उद्दीन, कुलदीप सिंह तथा हैल्पबॉक्स से कविता, सुनील अवसरकर, सुनीता तथा वालेटिंयर उपस्थित थे। 

लक्ष्य अन्नदान 

लक्ष्य एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अक्षय तृतीया ,ईद और परशुराम जयंती (22/04/2023) के उपलक्ष्य में "फूड ड्राइव "का आयोजन किया इस फूड ड्राइवर का आयोजन '1100 क्वार्टर भोपाल' में स्थित "हनुमान मंदिर" , बोर्ड ऑफिस चौराहा, शाहपुरा लेक , बसखेड़ी चौराहा के पास किया गाया इसमें टीम लक्ष्य के स्वयंसेवकों ने हनुमान मंदिर के आसपास उपस्थित लगभग सभी जरूरतमंदों और श्रद्धालुओ की कतार लगवा कर  लोगों में भोजन  वितरण किया इस तरह  टीम लक्ष्य  ने  जरूरतमंद लोगों के साथ भी  त्यौहार मनाने और उनका ख्याल रखने के लिए लोगो को प्रेरित करने का प्रयास किया l

         इस आयोजन में  टीम लक्ष्य के 26 सदस्य आशीष पटेल , शिवम बघेल, रुचि समुद्रे , समर , निखिल, नीतू , रॉबिन, महेश , अभिषेक पटेल , अभिषेक धुर्वे , सौम्या, चंचल, प्रतिभा,  महेश, ऋषभ , कार्तिक, सोनाली, श्रृष्टि , अंशिका, शिरीष, शिवम गोहोदिया, आर्यन, रितिक , नेहा , पल्लवी, तनुश्री , नीलिमा ने लगभग 120 लोगों में स्नेह के साथ भोजन वितरण किया और बड़े ही उत्साह के साथ  अपनी सहभागिता देकर इस आयोजन को सफल बनाया l 

लक्ष्य ज्ञान केंद्र 

हर किसी व्यक्ति की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है, और माँ को पहली पाठशाला का गुरु कहा जाता है। शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है, जिसकी सहायता से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर सकते है । शिक्षा से अपने जीवन में सही-गलत का भेद पता चलता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं। जीवन को नयी दशा और दिशा दे सकते हैं।

PARINDE CAMPAIGN

On the arrival of summer season, LAKSHYA EDUCATIONAL AND SOCIAL WELFARE SOCIETY has started "PARINDE CAMPAIGN". 

In this campaign, Team Lakshya along with the kids of Ekta Nagar slum made water bowls from discarded coconut shells. 

Through this activity we encouraged kids to keep water for birds everyday and giving the message of "Making Best Out of Waste".

All Volunteers & Kids participated with enthusiastically and made the first day of this campaign successful .